केदारनाथ में घोड़े को जबरन सिगरेट पिलाने के मामले में भड़कीं बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन,हरकत में आई पुलिस

0
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में केदारनाथ धाम की यात्रा जारी है। पहाड़ की चढ़ाई चढ़ते हुए श्रद्धालु धाम पहुंचते हैं और भगवान का दर्शन करते हैं। केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए घोड़ा और खच्चर की सवारी की व्यवस्था है।श्रद्धालु इन जानवरों की पीठ पर सवार होकर धाम की यात्रा सहूलियत से पूरी करते हैं। इस बीच, वहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो शख्स एक घोड़े को कथित सिगरेट पिलाते हुए दिखते हैं। 

🔹जाँच में जुटी पुलिस 

ट्विटर पर एक यूजर ने उत्तराखंड पुलिस को टैग करते हुए घोड़े को कथित सिगरेट पिलाने का वीडियो टैग किया है। वहीं, उत्तराखंड पुलिस ने भी ट्वीट का रिप्लाई करते हुए रीट्वीट किया है।उत्तराखंड पुलिस ने लिखा है कि हमारे संज्ञान में वायरल वीडियो आया है। पुलिस वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं की सूचना तत्काल नजदीकी ड्यूटी पुलिस या 112 पर कॉल करके दें। वायरल वीडियो 27 सेकंड का है।इस वीडियो में दिख रहा है कि दो लोगों ने एक घोड़े को पकड़ कर रखा है। एक शख्स घोड़े के मुंह और नाक की एक छेद को अपने हाथों से बंद कर रखा है।वहीं, दूसरा शख्स जबरदस्ती नाक की दूसरी छेद में सिगरेठ ठुस रहा है. इसके कुछ समय बाद घोड़ा नाक से सिगरेट का धुआं छोड़ता हुआ दिखता है। 

🔹अभिनेत्री रवीना टंडन ने आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाही की करी मांग

वहीं, इस वीडियो पर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट किया है।उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि क्या हम हमारे पवित्र स्थानों में घोड़ों के साथ होने वाले लगातार अत्याचार को रोक सकते हैं।उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पीएमओ इंडिया को टैग करते हुए लिखा है कि क्या ऐसे लोगों को अरेस्ट किया जा सकता है? वहीं, ट्विटर पर कई यूजर्स ने अपनी नाराजगी जताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *