भाजपा सरकार द्वारा गैरसेंड में बजट सत्र आहूत ना किया जाना महापाप, कांग्रेस विधानसभा सत्र में लाएगी निंदा प्रस्ताव–पूर्व मुख्यमंत्री हरीश

0
ख़बर शेयर करें -

 

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मसूरी में रोटरी क्लब के सहयोग से 10वा कुलदीप राज सहानी रक्त दान शिविर में बतौर मुख्यअतिथि पहुचे।

 

उन्होने रक्तदाता को शुभकामनाये देते हुए कहा कि रक्तदानरना सबसे बडा दान है

 

 

वही पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि चंपावत उपचुनाव कांग्रेस भारी मतों से जीतने जा रही है कांग्रेस चंपावत उपचनाव मजबूती से लड़ रही हैं और यह जीत कांग्रेस की जीत का नहीं है लोकतंत्र की जीत का है। भाजपा को एक चपत तो लगनी चाहिए और अगर चंपावत उपचुनाव में भाजपा को चपत नहीं लगी तो इसका खामियाजा प्रदेश की जनता को उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आज एक और पाप कर दिया है जो बजट सत्र गैरसेंड में होना था वह अब देहरादून में होने जा रहा है उन्होंने इसको विधानसभा की अवमानना बताया है

 

 

उन्होंने कहा कि वह अपने विधायक दल के नेता और विधायकों से आग्रह करेंगे विधानसभा में भाजपा सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाये। उन्होंने कहा कि भाजपा चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को कमजोर बता रही है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मां दुर्गा के समान है उन्होंने कहा कि महिला कभी भीमसेन नहीं होती है परंतु महिला का आत्म बल उसको दुर्गा का रूप देता है

 

 

 

 

और चंपावत की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी भी भाजपा रूपी अलोकतांत्रिक शक्ति के लिए दुर्गा के समान है उन्होंने मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर इस को निराशा के 8 साल बताया।

 

 

उन्होने कहा किं जिस तरीके से 8 साल में लोकतंत्र और संसदीय7 परंपराओं को समाप्त किया जा रहा है भारत ने आजादी की लड़ाई लड कर लोकतांत्रिक संस्थाओं को खडा किया था जिसको मोदी सरकार समय.समय पर नष्ट करने का काम कर रही है जो चिंता का विषय है ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *