Big News म्यूजियम रखा 98 लाख का केला खा गया छात्र फिर हुआ ये

भूख इंसान को कुछ भी करने पर मजबूर कर देती है. अब इस शख्स को ही देखिए. म्यूजियम घूमने गया लेकिन सुबह से नाश्ता नहीं किया था. इतनी तेज भूख लगी कि संग्रहालय में आर्टवर्क के तौर पर टंगे केले को खा गया.
इतना ही नहीं, उसे टेप से चिपका भी दिया ताकि लगे कि खाया नहीं गया है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र को केला खाते हुए देखा जा सकता है.
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के लीम म्यूसुम ऑफ आर्ट म्यूजियम (seoul art museum)में दीवार पर पका हुआ केला आर्टवर्क के तौर पर लगाया गया था. यह प्रसिद्ध कलाकार मौरिजियो कैटेलन (artist Maurizio Cattelan) की कलाकृति का हिस्सा था. उसे काले रंग के टेप से सफेद रंग की दीवार पर चिपकाया गया था. कलाकृति को ‘कॉमेडियन’ का नाम दिया गया था. कुछ दिन पहले वहां एक स्टूडेंट आया और उसने दीवार पर टंगे केले को खाकर छिलके को वहीं चिपका दिया.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र की पहचान नोह हुएन-सू के रूप में हुई. उसके दोस्त ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते यह वायरल हो गया. म्यूजियम ने बाद में छिलके को हटाकर उसी स्थान पर एक नया केला रख दिया, लेकिन इस हरकत से वे काफी परेशान हो गए. क्योंकि इस कलाकृति की कीमत 12000 अमेरिकी डॉलर यानी 98 लाख रुपये से ज्यादा थी.
Sorese by social media