Big Breking यहाँ तीन लड़कों पर गुलदार का हमला तीनों को किया घायल

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

बाग मे रखवाली कर रहे तीन लड़कों पर गुलदार ने किया हमला,दो गंभीर रूप से हुए घायल*

 

रूड़की के भगवानपुर रेंज के मानकमजरा ग्राम मे आम के बाग मे रखवाली कर रहे तीन मासूमों को आदमखोर गुलदार ने पूरी तरह जख्मी कर दिया। आदमखोर गुलदार के इंसानी हमले से गाँव मे दहशत का माहौल बना हुआ है। दरअसल पूरा प्रकरण मानकमजरा गाँव के डांडा क्षेत्र का है जहाँ 3 लडके अपने बाग़ क़ी रखवाली कर रहे थे। तभी अचानक पास क़ी ही नदी से गुलदार आया और तीनो लड़कों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमला इतना भयानक था क़ी 18 वर्षीय नवाब नाम के लडके के हाथो मे दाँत गाड़ दिये और शरीर भी पूरी तरह से जख्मी कर दिया। जानकारी मिलने पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलों को भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया वन विभाग के कर्मचारी सरकारी हॉस्पिटल मे युवकों को देखने पहुँचे जहाँ उनका इलाज चल रहा है। वहीं दोनों युवको की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर ऋषिकेश ऐम्स के लिए रेफर किया गया है। वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। वन रेंजर विनय राठी ने भी गांव में पहुंच कर जानकारी ली और गुलदार की तलाश में टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *