Big Breking उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू की बड़ी मुश्किलें सरकार ने दिये ये आदेश

0
ख़बर शेयर करें -

 

वन विभाग की आरक्षित जमीन को धोखाधड़ी से खरीद और इसमें 25 पेड़ों को कटवाने के मामले में पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू की मुश्किलें बढ़ गई है

 

 

 

 

 

 

 

शासन ने इस मामले की जांच के लिए डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर पी रेणुका देवी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित कर दी गई है और जांच में एसपी सर्वेश पवार को विवेचक बनाया गया है__ दरअसल पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू पर उनके कार्यकाल के अंतिम दिनों में वन विभाग की जमीन फर्जी तरीके से खरीदने और उस जमीन के 25 पेड़ कटवाने का आरोप लगा था__

 

 

 

 

 

10 साल बीत जाने के बाद इस मामले में वन विभाग प्रभागीय अधिकारी ने अक्टूबर 2022 में थाना राजपुर में एक मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार जैसी संगीन धाराएं लगाई गई थीं__ फिलहाल गृह सचिव ने अब इस मामले में डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर पी रेणुका देवी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित कर दी है और एसपी सर्वेश पवार को विवेचना अधिकारी नियुक्त किया गया है__

 

 

 

 

 

 

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कहा है कि पूर्व डीजीपी पर दर्ज 2 मुकदमों में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है जिसमें डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर एसपी और दो सब इंस्पेक्टर नियुक्त किए गए हैं___

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *