Big Breking उत्तराखंड में 70 वर्षीय महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या

देहरादून 70 वर्षीय महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या।।हत्या की सूचना मिलते ही SP सिटी सहित मौके पर पहुंची प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस हत्या के पीछे की वजह के बारे में जुटा रही जानकारी।
प्रेमनगर के दशहरा ग्राउंड स्थित घर मे रहती थी अकेली बुजुर्ग महिला।।जानकारी के मुताबिक मृतक बुजर्ग महिला की दो बेटियां गाजियाबाद में रहती है ।।पुलिस द्वारा बेटियों से किया जा रहा संपर्क ।।
हत्या के पीछे रंजिश या कोई अन्य वजह के बारे में पुलिस जुटा रही जानकारी।।फिलहाल घटनास्थल पर लूट पाट की स्थिति नही घर मे सब सामान जस का तस बताया जा रहा70 वर्षीय मंजीत कौर बताया जा रहा मृतक महिला का नाम।।प्रेमनगर थाना क्षेत्र के विंग नंबर 1 की है घटना।।