Big Breking उत्तराखंड में यहाँ भारत-चीन सीमा क्षेत्र का ब्रिज टूटा डम्पर गिरा नदी में

0
ख़बर शेयर करें -

चमोली जनपद में भारत-चीन सीमा क्षेत्र को जोड़ने वाले एकमात्र जोशीमठ-मलारी-नीती हाईवे पर बुरांस के पास वैली ब्रिज टूटकर धौली गंगा में समा गया। इस दौरान ब्रिज से मलबे से भरा ट्रक गुजर रहा था। ट्रक भी पुल के साथ नदी में जा गिरा। चालक ने छलांग मारकर अपनी जान बचाई।

 

यह भी पढ़ें 👉  भाजयुमो नेता मनोज बचखेती ने की जिला अधिकारी बागेश्वर के हाई लेवल बैठक

 

 

आजकर नीती हाईवे का चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। क्षेत्र में कई मशीनें और ट्रक इस कार्य में लगे हुए हैं। रविवार शाम को करीब छह बजे बुरांस से करीब 500 मीटर आगे वैली ब्रिज से मलबे से भरा ट्रक गुजर रहा था, अचानक ब्रिज ट्रक समेत टूटकर नदी में जा गिरा।

 

यह भी पढ़ें 👉  भाजयुमो नेता मनोज बचखेती ने की जिला अधिकारी बागेश्वर के हाई लेवल बैठक

 

 

 

ट्रक के नीचे गिरते ही चालक ने नदी में छलांग मार दी, जिससे वह बच गया। पुल टूटने से चीन सीमा क्षेत्र में आईटीबीपी और सेना की आवाजाही बाधित हो गई है। साथ ही सीमा क्षेत्र में कैलाशपुर, मेहरगांव, फरकिया, बांपा, गमशाली और नीती गांव के ग्रामीणों की आवाजाही भी ठप पड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *