Big Breking–यहाँ साधुओं में हुआ खूनी संघर्ष एक ने दूसरे की कर दी हत्या
लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बाबा की हत्या का मामला सामने आया है। थाना पुलिस के मुताबिक बाबा रामानंद पर बाबा हरभजन दास ने फावड़े से वार किया। जिससे बाबा रामानंद की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच करने में जुट गई है। प्रथम दृष्टया दोनों बाबाओं के घरों के बीच सीमा विवाद को लेकर हत्या होने की जानकारी सामने आई है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल के एडिशनल एसपी शेखर सुयाल ने बताया कि बाबा की हत्या की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आसपास में पूछताछ करने के बाद घटना की बारीकी से जांच की है। फिलहाल आरोपी बाबा हरभजन दास फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।