Big Breking अतिक्रमण कितना भी पुराना हो बर्दास्त नहीं किया जाएगा अब दरगाह पर चलेगा बुलडोजर

विकासनगर क्षेत्र में कई मजारे ध्वस्त होने के बाद अब बाबा भूरे शाह पर चस्पा सरकारी नोटिस कई वर्षों से बना बाबा भूरे शाह दरगाह पर चलेगा अब बुलडोजर
तिमली रेंज विभाग ने कहा यदि कोई व्यक्ति या संस्था किसी साक्ष्य के साथ दावा करना चाहता हो तो दस्तावेज के साथ पहुचे वन रेंज विभाग,
टीमली रेंज के अंतर्गत आरक्षित वन क्षेत्र में धोला क० स० 3 पर बना भूरे शाह दरगाह की स्थापना के संबंध में यदि कोई संस्था व्यक्ति वैध होने का दावा करना चाहता है
तो अपने दावे के संबंध में साक्षी अभिलेख को लेकर 27 तारिख तक कालसी भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी को उपलब्ध कराएं अन्यथा आरक्षित वन क्षेत्र में स्थित भूरे साहब को अतिक्रमण की श्रेणी में मानते हुए अतिक्रमण को खाली कराने की कार्यवाही की जाएगी जिसको लेकर चस्पा सरकारी नोटिस।