Big Breking 3 वर्ष की मासूम के साथ किया दुष्कर्म
कालाढूंगी।कोटाबाग के एक रिसोर्ट में ढाई वर्ष की बच्ची के साथ साथ हुआ दुष्कर्म ।इंसानियत हुई शर्मसार कोटाबाग के शेरपुर क्षेत्र के एक रिसोर्ट में बिहार निवासी मजदूर की ढाई वर्ष की बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म।
शुक्रवार को कोटाबाग सरकारी अस्पताल में परिजन लगभग ढाई वर्ष छोटी बच्ची को खून से लतपत हालत में लेकर आए जिसका चिकित्सक सलीम अंसारी व प्रभारी चिकत्स्क कांडपाल ने उपचार किया व मौके पर पुलिस को सूचित भी किया वही डाक्टर सलीम अंसारी ने बताया बच्ची का प्रथम उपचार कर दिया है बच्ची के नाजुक अंगों से रक्त रिसाव हो रहा है इससे प्रतीत होता है की बच्ची के दुष्कर्म किया गया है।
बच्ची को उपचार व मेडिकल के लिए महिला अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया है।वही कालाढुंगी थाना अध्यक्ष ने बताया की आज दोहपहर को उनको सूचना मिली की कोटाबाग क्षेत्र के शेरपुर चांदपुर मैं निर्माणाधीन रिसोर्ट में मजदूरी का कार्य कर रहे बिहार निवासी मुन्ना अपने बीबी बच्चो के साथ रहता है ज्ञात हुआ है की उनकी 3 वर्षी बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है।
कालाढूंगी पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय मैं पेश कर दिया है।