Big breaking :-लोकसभा चुनाव से पहले हरदा और प्रीतम दा में छिड़ी जुबानी जंग
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में फिर रार शुरू, अब हरदा और प्रीतम ने एक दूसरे पर उठाए सवाल कहा अपने गिरेबान में झांकेपिछले दिनों प्रीतम सिंह ने खुलकर कहा की वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते
हलाकि लोकसभा चुनाव ना लड़ने की घोषणा करने वाले प्रीतम सिंह एकमात्र ही नेता हैं ऐसे मे हरीश रावत ने प्रीतम सिंह पर इशारो ही इशारो मे निशाना साधते हुए साफ कहा किये पार्टी तय करती हैं कि किसे क्या करना हैं उनके अनुसार मै पार्टी के जिम्मेदार पद पर हूँ
ऐसे मे कोई भी बात नहीं कर सकता हूँ उनके अनुसार जो तय करेगा पार्टी तय करेगी क्या करना हैं क्या नहीं उनके अनुसार किसी भी नेता का ये हक नहीं हैं कि वो पार्टी के कार्यकर्ताओं मे भ्रम कि स्थिति पैदा करें और ना ही उन्हें ते हक हैं कि वो पार्टी कार्यकर्ताओं का मोरल डाउन करेंपूर्व सीएम हरीश रावत ने लोकसभा चुनाव ना लड़ने की घोषणा करने वालो पर निशाना साधा
तो प्रीतम सिंह ने भी हरीश रावत पर निशाना साध डाला प्रीतम सिंह ने साफ कहा कि हरीश रावत बड़े नेता हैं और राष्ट्रीय आलाकमान नेतृत्व जो कहता हैं उसे कौन कितना मानता हैं कौन नहीं वो पूरा प्रदेश जानता हैंउनके अनुसार हम तो पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता हैं
और हमने कभी पार्टी नेतृत्व के आदेशों का उलंघन किया और ना ही उसके विपरीत बयान देने का काम किया प्रीतम सिंह ने साफ कहा कि सबको अपने गिरेबान मे झाकना चाहिए किसने क्या कहा क्या कियावही प्रीतम सिंह ने साफ कहा कि मेरे चुनाव ना लड़ने की घोषणा के पीछे कारण हैं ना तो पार्टी अध्यक्ष ने कहा ना हमारी बात हुई वो अपने हिसाब से संगठन बना रहे हैं और टिकट भी उसी हिसाब से देने का काम करेंगे क्यूंकि चुनाव तो संगठन ही लड़ाता हैं
sources by social media
