Big breaking :- सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे आपदा प्रबंधन कार्यालय दिए ये निर्देश

Big breaking :- सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे आपदा प्रबंधन कार्यालय प्रदेश में पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश और उससे हो रही परेशानियों के मद्देनजर अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्तमान की स्थिति को लेकर चर्चा की इस अवसर पर मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में भी बारिश का क्रम जारी रहेगा ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरीके से एहतियात बरत रहा है वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह इस मामले में पूरी सतर्कता बरतें कहीं भी किसी भी तरीके की आपदा की सूचना हो तो त्वरित कार्रवाई के साथ काम किया जाए