Big breaking अब होमगार्ड्स को भी मिलेगा DA सरकार किये आदेश जारी
उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर अब होमगार्ड्स को भी मिलेगा DA सरकार ने आदेश कर दिया हैं जारी आज विचलन से हुआ फैसला
आदेश भी हो गया जारी जिसके तहत मानदेय में 200 रूपए की बढ़ोतरी प्रतिदिन की हो जाएगी अभी 600 रूपये का फैसला सरकार ने लिया था
आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आदेश दिए थे की इनको पुलिस के मुताबिक वेतन दिया जाए जिसके बाद सरकार ने 600 रूपए प्रतिदिन देने का फैसला लिया
जिसको कम मानते हुए होमगार्ड अवमानना में चले गए थे जिसके बाद सरकार को DA देने का फैसला लेना पड़ा