Big Breaking:मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा,टैंकर और कार की टक्‍कर में तीन लोगों की मौत,डेढ़ साल के मासूम नही आई खरोंच

0
ख़बर शेयर करें -

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर  जिले के खतौली थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण हादसा  हो गया। जहां टैंकर और कार की टक्‍कर में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत  हो गई और दो अन्य लोग घायल  हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस  ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज  के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

टैंकर और कार की टक्कर से 3 लोगों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

जानकारी के मुताबिक, खतौली थाने के प्रभारी निरीक्षक  संजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर खतौली बाईपास के पास शनिवार शाम एक कार के एक टैंकर से टकरा जाने से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राजेश देवी 55 वर्ष सोहनवीर 30 वर्ष और अंकुर 25 वर्ष के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब ये लोग कार से मेरठ से मुजफ्फरनगर आ रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के दौरान कार में सवार डेढ़ साल के मासूम को नहीं आई कोई खरोच

बता दें कि हादसे के शिकार हुए कार सवार छुदाई गांव थाना किठौर जनपद मेरठ के निवासी हैं, जो एक ही परिवार के थे। हादसे के दौरान डेढ़ साल का बच्चा यश भी कार में सवार था, लेकिन बच्चे को कोई खरोच तक नहीं आई वह सही सलामत है। वहीं भीषण हादेस के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया। पुलिस ने मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *