बिग ब्रेकिंग:- उत्तराखंड में यहाँ हुई बड़ी बारदात नींद में सोई पत्नी की पति ने तीन बार गर्दन पर वार कर की निर्मम हत्या

मानसिक पीड़ित पति ने नींद में सोई पत्नी की कुल्हाड़ी से की हत्या तहसील कालसी के अंतर्गत फटेऊ गांव का है मामला
दोपहर मैं नींद में सोई पत्नी गुड्डी देवी की पति ने तीन बार गर्दन पर वार कर की निर्मम हत्या । बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से पति की हालत ठीक नहीं है और हत्या करने के बाद वह गांव से फरार हो गया
मामला राजस्व क्षेत्र फटेऊ गांव का है।राजस्व पुलिस और सिविल पुलिस द्वारा फरार आरोपी को गांव से दूर माक्टी पोखरी से गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस के द्वारा पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है वही पत्नी गुड्डी देवी की 3 वर्षीय बालिका भी है