Big breaking :- सीएम धामी पहुंचे बद्रीनाथ औऱ चार धाम तीर्थ पुरोहित नाराज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र,
Big breaking :- सीएम धामी पहुंचे बद्रीनाथ औऱ चार धाम तीर्थ पुरोहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र,
cm धामी पहुंचे बद्रीनाथ पीएम के आगमन से पहले बद्रीनाथ में चल रहें निर्माण कार्यों का सीएम धामी लें रहें जायजा, अधिकारियो से लें रहें पूरी जानकारी
चार धाम तीर्थ पुरोहित हक-हकूक धारी महापंचायत समिति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र, पीएम को बद्रीनाथ व केदारनाथ आगमन पर उनसे करी खुली अपील ,
महापंचायत समिति ने एक पत्र जारी कर प्रधानमंत्री मोदी से अपील की, भगवान बद्रीविशाल व बाबा केदारनाथ में चल रहे मास्टर प्लान को लेकर लिखा पत्र,
मास्टर प्लान के अर्न्तगत जो विकास कार्य हो रहे है उसमें हक हकूकधारी व तीर्थ पुरोहित समाज की अनदेखी हो रही है, चारधाम पुरोहित हक हक हकूकधारी महापंचायत के महामंत्री हरीश डिमरी ने पत्र में लगाया अनदेखी का आरोप,
बद्रीनाथ धाम व केदारनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान में स्थानीय समाज, हकधारी समाज एवं तीर्थ पुरोहितों के हितों को मिलनी चाहिए थी सर्वोच्च प्राथमिकता,
मास्टर प्लान में हक हकूकधारी समाज, तीर्थ पुरोहित समाज के हितों व विचार विर्मश किए बिना निर्माण कार्य आगे नहीं किया जाना चाहिए,