Big breaking :-उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खबर, इस भर्ती परीक्षा का आवेदन शुल्क मिलेगा वापस

0
ख़बर शेयर करें -

Big breaking :-उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खबर, इस भर्ती परीक्षा का आवेदन शुल्क मिलेगा वापस उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से स्टाफ नर्स ( उपचारिका ) इन पदों पर भर्ती के लिए लिया आवेदन शुल्क अभ्यर्थियों को वापस किया जाएगा ।

 

 

 

 

 

 

जिसकी कवायद शुरू कर दी गई है। युवाओं को शुल्क वापस लेने के लिए परिषद की आधिकारिक वेबसाइट http://ubtersn.in/ पर 15 फरवरी तक आवेदन करना होगा। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से वर्ष 2020-21 में परिषद ने स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में 2621 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे लेकिन इन पदों की भर्ती नहीं हो पाई थी।

 

 

 

 

 

 

बताया जा रहा है कि कोविड महामारी में स्टाफ नर्सों की भर्ती में तेजी लाने के लिए सरकार ने वर्ष 2020 में पहली बार उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद को स्टाफ नर्सों भर्ती करने जिम्मेदारी सौंपी थी  इसमें स्वास्थ्य विभाग के 1238 पद और चिकित्सा शिक्षा विभाग के 1384 पद शामिल थे इन पदों के परिषद ने 12 दिसंबर 2020 और फरवरी 2021 में विज्ञप्ति प्रकाशित कर आवेदन मांगे थे । जिसमें 9000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया ।

 

 

 

 

अभ्यर्थियों ने 800 रुपये शुल्क लिया गया था । सरकार ने नर्सिंग सेवा नियमावली में स्टाफ नर्सों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का प्रावधान किया। परिषद आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए साथ लिखित परीक्षा की तिथि भी तय कर दी थी।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *