बीएफए में बीएड अनिवार्य और एलटी परीक्षा रद्द करने का फैसला वापस नहीं लेने से आक्रोशित विद्यार्थी निकालेंगे रैली
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के बीएफए में बीएड अनिवार्य और एलटी परीक्षा रद्द करने का फैसला वापस नहीं होने से विद्यार्थियों में आक्रोश बना हुआ है।
🔹अभ्यर्थियों का इन मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन
जिस पर अभ्यर्थियों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने कहा कि बीएफए में बीएड अनिवार्य और एलटी परीक्षा रद्द करने के फैसले लिया गया है। जिससे विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। कहा कि फैसले के विरोध में बीते आठ दिनों से विद्यार्थी गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर रहे है। बावजूद इसके उनकी मांगों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। जिससे छात्र-छात्राओं के अंदर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। धरने में बैठे विद्यार्थियों ने एक स्वर में फैसला वापस लेने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
🔹रैली निकलेगी
वहीं आज यानी मंगलवार को विद्यार्थियों ने नगर में पोस्टर पेटिंग के साथ रैली निकालने का निर्णय लिया है।