अफसरों पर बरसे बीजेपी विधायक विनोद चमोली, कहा सर्विस कंडक्ट ऑफ रूल फॉलो होने चाहिए

0
ख़बर शेयर करें -

विनोद चमोली विधायक भाजपा ने कहा सर्विस कंडक्ट ऑफ रूल है वह फॉलो होने चाहिए किसी भी अधिकारी को कुछ भी कहने की छूट नहीं है यदि धरातल पर कुछ भी घटित होता है सबसे पहले अगर कोई रिस्पांस बिल है तो वह अधिकारी होते हैं क्योंकि वह उन व्यवस्थाओं से जुड़े होते हैं- विनोद चमोली विधायक भाजपा 

जब से उत्तराखंड राज्य बना है तब से अब तक अधिकारियों और नेताओं का तालमेल नहीं बैठ पा रहा है … उत्तराखंड राज्य में अफसरशाही हमेशा नेताओं पर हावी रहा है । उत्तराखंड में अधिकारी नेताओं की सुनते नहीं है जनता से जुड़ी हुई योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में अधिकारी नाकाम रहते हैं । आपको बता दे हाल ही में देहरादून में हुई एक बैठक में जिला योजना के सदस्यों और भाजपा विधायक विनोद चमोली ने अधिकारियों पर जनप्रतिनिधियों की अवहेलना और कामों में लापरवाही का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया था।

कुछ दिन पहले देहरादून में बैठक में जिला योजना के बजट पर बैठक के दौरान चर्चा की गई. खास बात यह है कि विधायक विनोद चमोली ने बैठक के बीच में ही अधिकारियों को खूब भला बुरा कहा साथ ही विनोद चमोली ने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों को लेकर गंभीर नहीं हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि अधिकारियों की इसी लापरवाही का हर्जाना जनप्रतिनिधियों को जनता के सामने भुगतना पड़ता है. इस दौरान जिला योजना के सदस्यों ने भी अधिकारियों पर खूब जमकर हमला बोला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *