बागेश्वर पुलिस एवं देव भूमि इंस्टीट्यूट उत्तराखंड मेधावी छात्र छात्राओं किया सम्मानित
बागेश्वर पुलिस एवं देव भूमि इंस्टीट्यूट उत्तराखंड द्वारा संयुक्त रूप से छात्र छात्राओं एवं उनके परिजनों को साइबर क्राइम, पुलिस एप, नशे के विरुद्ध किया जागरूक साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं का मार्ग दर्शन करते हुए किया सम्मानित
जनपद बागेश्वर पुलिस एवं “देव भूमि इंस्टीट्यूट उत्तराखंड” द्वारा संयुक्त रुप से होटल नरेंद्रा पैलेस (कपकोट रोड) बागेश्वर में 10वीं/12 वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्ततीर्ण मेधावी छात्रबछात्राओं का मार्गदर्शन (कैरियर काउंसलिंग) एवं पुरस्कृत करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर अमित श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित सभी को “उत्तराखंड पुलिस एप” के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही नशे का प्रयोग ना करने, प्लास्टिक का प्रयोग ना करने, यातायात के नियमों आदि के संबंध में जानकारी देते हुए आजादी के अमृत महोत्सव घर घर तिरंगा थीम के तहत जागरूक किया गया। इसके उपरांत मेधावी छात्र/छात्राओं को मैरिट के हिसाब से गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया एवं देव भूमि इंस्टीट्यूट द्वारा बच्चों को फ्री शिक्षा, स्कॉलरशिप, कोर्स के बारे में पूरी जानकारी दी गई।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक, द्वारा छात्र/छात्राओं का मार्ग दर्शन करते हुए बताया गया कि अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए जीवन में आगे बढ़ना है, अपनी वास्तविक छमता पहचाने, सकारात्मक सोच रखें, समय का सदुपयोग करें साथ ही अपनी रुचि के अनुसार कैरियर का चुनाव करें, डिप्रेसन और तनाव से दूर रहते हुए इंटरनेट के इस्तेमाल का सद्पयोग करने हेतु बताया गया
इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक, बागेश्वर शिवराज सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन अंकित कंडारी द्वारा भी छात्र छात्राओं को सही कैरियर का चुनाव करने के संबंध में उचित परामर्श मार्गदर्शन किया गया।
साथ ही वर्तमान समय में हो रहे साइबर अपराधों के बारे में जागरूक कर इनसे बचाव के बारे में जानकारी देते हुए साइबर हेल्प लाइन न0-1930 एवं पुलिस हेल्प लाइन न0- 112,1090 व उत्तराखंड पुलिस एप के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
उपस्थित छात्र/छात्राओं द्वारा सही कैरियर का चुनाव कैसे करें सम्बन्धित प्रश्न पूछे गए , जिसका समाधान पुलिस अधीक्षक एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा बताया गया।
इस कार्यक्रम में स्कूली शिक्षकों, 650 छात्र/छात्राओं एवं आम जनता द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया