ख़बर शेयर करें -

*फायर सर्विस कर्मियों की तत्परता से नुमाइश खेत मैदान के पास गली में दुकान में लगी आग को समय रहते फैलने से रोका गया, बड़ी हानि होने से बची।*

*आज दिनांक 20.03.2023 को समय  प्रातः 06.43  बजे डी0सी0आर0 द्वारा सूचना* प्राप्त हुई कि *नुमाइश खेत मैदान के पास गली में दुकान में आग लगी* है उक्त सूचना पर *त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी फायर स्टेशन बागेश्वर श्री गोपाल सिंह के नेतृत्व में फायर यूनिट घटना स्थल* पहुंची। पहुंचकर देखा तो *मदन सिंह के मकान में मुजफ्फरनगर निवासी संजीव कुमार द्वारा उतरायणी मेला हेतु लगाई गई दुकान में आग लग जाने के कारण फर्स्ट फ्लोर तक फ़ैल गयी थी,*

जिसे उतरायणी मेले में तैनात *सरयू बगड़ व नुमाइश मैदान की फायर यूनिट तथा fs. बागेश्वर की फायर यूनिटों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए सरयू नदी पर लगाये गये तोहातसु पम्प से 6 डिलीवरी होज पाइप लगाकर पंपिंग किया गया* तथा *अथक परिश्रम से मकान में रखे सामानों को हटाकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।*

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :-देहरादून के विवादित अंगेलिया हाउसिंग मामले में हाईकोर्ट के तीन फर्जी आदेश बनाने के मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया

*फायर सर्विस की संयुक्त टीम –*
1-FSSO गोपाल सिंह रावत
2-LFM नवीन चन्द्र, गणेश चन्द्र,
3–चालक चन्द्र राम, चालक चन्द्र प्रकाश, चालक बलवंत सिंह, चालक पुष्कर सिंह, चालक जीवन काण्डपाल।
3-FM भारत सिंह, FMकेदार सिंह, FMआनंद सिंह, FMअंजुल पांडे , FMजितेन्द्र पाल, FMप्रकाश चन्द्र, FMरवि रजवार, FMरमेश चंद्र, FMनरेश जोशी ।

यह भी पढ़ें 👉  कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर, माल उड़ाकर नौ दो ग्यारह होने वाले जहर खुरानी को कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

    रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments