बागेश्वर पुलीस ने 6.04 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

*कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 31st के दृष्टिगत चैकिंग के दौरान 01 अभियुक्त को 6.04 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार।*

श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय बागेश्वर श्री हिमांशु कुमार वर्मा के निर्देशन में  *“नशा मुक्त भारत अभियान”* के तहत नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय ऑपरेशन श्री अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में

दिनांक: *30.12.2022 की रात्रि को* प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत रात्रि गस्त/वाहन  चैकिंग व 31st के दृष्टिगत *अवैध मादक पदार्थों की चैकिगं  के दौरान समण मंदिर पुल से 20 मीटर आगे मेहनरबुंगा रोड से अभियुक्त मनीष कुमार पुत्र श्री गोपाल राम निवासी घटबगड वार्ड थाना व जनपद बागेश्वर से पूछताछ/चैक किये जाने पर उक्त व्यक्ति के कब्जे से 6.04 ग्राम स्मैक बरामद की गयी जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 55,000(पचपन हजार) आंकी गयी है।*

पुलिस टीम द्वारा आरोपी को मौके से बरामद स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध *कोतवाली बागेश्वर में FIR No. 105/2022 धारा 8/21 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया।*

*जनपद पुलिस का नशा तस्करों/नशे के विरुद्व यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।*

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. SHO कैलाश सिंह नेगी
2. आरक्षी नरेन्द्र गोस्वामी
3. आरक्षी गिरीश बजेली
4. आरक्षी नरेंद्र गिरी
5. आरक्षी चालक भुवन प्रसाद

    रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *