बागेश्वर पुलिस सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जनपद में चल रहा अभियान
पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर श्री हिमांशु कुमार वर्मा के निर्देशन में आगामी बारात के सीजन के चलते सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा प्रतिदिन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।*
इसी क्रम में दिनांक *4:12 2022* को श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय कपकोट के नेतृत्व में थाना काण्डा पुलिस/सभी थाना चौकी द्वारा क्षेत्र में संयुक्त रूप से वाहनों की चैकिंग करते हुए नो पार्किंग में खड़े वाहन व यातायात नियमों के उल्लंघन तथा बिना हेलमेट चलने वाले दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई
तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों व स्वामियों को वाहनों को बेतरतीब तथा नो पार्किंग जोन में खड़े ना करने, नशे का प्रयोग ना करने हेतु चेतावनी दी गई, *साथ ही एम0वी0 एक्ट में कुल 43 चालान किए गए जिसमें से 03 कोर्ट के चालान व 01 वाहन को सीज किया गया।*
दौराने चैकिंग के यात्रियों/आम जनता को *उत्तराखंड पुलिस एप* की जानकारी देकर महिलाओं हेतु सूरक्षा चक्र *गौरा शक्ति* पर रजिस्ट्रेशन कराया गया।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया