बगेश्वर पुलिस ने 12 पेटी अवैध शराब के साथ किया 01 अभियुक्त गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

*थाना कपकोट पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत 12 पेटी अवैध शराब के साथ किया 01 अभियुक्त गिरफ्तार ।*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद बागेश्वर, श्री अमित श्रीवास्तव* द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है।

  उक्त क्रम में *श्रीमान क्षेत्राधिकारी, महोदय कपकोट श्री अशोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में एवम् थानाध्यक्ष, थाना कपकोट श्री प्रताप सिंह नगरकोटी द्वारा मय पुलिस टीम के चैकिंग/शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान*
मुखबीर की सूचना पर *अवैध शराब की तस्करी कर रहे कविन्द्र सिंह पुत्र श्री बलवंत सिंह निवासी

काफलीकमेडा, पो0-लोहारखेत थाना-कपकोट, जिला-बागेश्वर को खाईबगड़ पुल कपकोट से 12 पेटी(10 पेटी अंग्रेजी शराब 08 PM बरमूडा XXX Rum व 02 पेटी बीयर कुल 144 बोतल) को वाहन संख्या-UK-02TA-0726 मैक्स में अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाया गया।* टीम द्वारा आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना कपकोट पर *FIR NO 77/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।**

*आरोपी का विवरण*
*1. कविन्द्र सिंह पुत्र श्री बलवंत सिंह , निवासी काफलीकमेडा, पो0-लोहारखेत, थाना-कपकोट, जिला-बागेश्वर, उम्र-40 वर्ष।*

*पुलिस टीम का विवरण*
1.थानाध्यक्ष श्री प्रताप सिंह नगरकोटी।
2.का0 भूपेश सिंह।
3.का0 प्रकाश शर्मा।
4. का0 गिरी आनन्द।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *