Bageshwar News :कौसानी-गरुड़-बैजनाथ सड़क मानसखंड परियोजना (राज्य योजना) के तहत होगी डबल लेन

ख़बर शेयर करें -

कौसानी-गरुड़-बैजनाथ सड़क मानसखंड परियोजना (राज्य योजना) के तहत डबल लेन होगी। शासन ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है।बीते 22 सितंबर को उत्तराखंड शासन के संयुक्त सचिव श्याम सिंह के हस्ताक्षर से कोसी-हवालबाग-मनान-सोमेश्वर-कौसानी-गरुड़-बैजनाथ सड़क के डबल लेन बनाने का शासनादेश जारी किया गया है।

शासनादेश के अनुसार कौसानी-गरुड़-बैजनाथ सड़क 17.425 किमी हिस्से में डबल लेन बनाई जाएगी। चौड़ीकरण के प्रथम चरण के कार्य के लिए इक्कीस लाख पांच हजार की धनराशि जारी की गई है।

बताया गया कि प्रस्ताव को राज्यपाल ने प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। शासनादेश की प्रति प्रमुख सचिव लोनिवि देहरादून को भेजी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 20 नवंबर 2024

💠सुधारीकरण के लिए भी रकम मंजूर

बागेश्वर। शासन ने कौसानी-बैजनाथ सड़क के सुधारीकरण के लिए भी तीन लाख इक्कीस हजार रुपये स्वीकृत हैं। शासनादेश के अनुसार सड़क के डेढ़ किमी हिस्से में सुधारीकरण का कार्य होना है।

💠सैलानियों को भी मिलेगा लाभ

बागेश्वर। कौसानी-गरुड़-बैजनाथ सड़क सिंगल लेन होने से वाहन संचालन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क के डबल लेन बनने का लाभ वाहन संचालकों के साथ ही स्थानीय लोगों और सैलानियों को मिलेगा। हर साल कौसानी और बैजनाथ के दीदार के लिए हजारों देशी, विदेशी सैलानी पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani News :यूट्यूबर सौरव जोशी को दी परिवार सहित मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगे 2 करोड़ रुपयों की रंगदारी

प्रांतीय खंड लोनिवि के ईई धन सिंह कुटियाल का कहना है कि मानसखंड परियोजना के तहत कौसानी-गरुड़-बैजनाथ सड़क को डबल लेन बनाने के लिए रकम स्वीकृत हुई है। टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ठेकेदार से अनुबंध होने के नौ महीने के भीतर कार्य पूरा हो जाएगा।