Bageshwar News:बागेश्वर में तेंदुए का आतंक,मां के साथ शौचालय जा रहे मासूम को तेंदुआ ने बनाया निवाला

0
ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर में तेंदुए का आतंक

बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर में एक दुखद घटना सामने आयी है। कांडा तहसील के रावतसेरा न्याय पंचायत के माणा कभड़ा गांव में शनिवार देर शाम एक चार वर्षीय बच्चे को तेंदुआ उठा कर ले गया। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम रेंजर प्रदीप कांडपाल के नेतृत्व में गांव में पहुंची और बच्चे को तलाश करने में जुट गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में नौवें दिन भी अल्ट्रासाउंड रहे ठप

केशर सिंह के चार वर्षीय पुत्र नैतिक को तेंदुआ उठा ले गया।

जानकारी के अनुसार चार साल के बच्चे को मां शौच के लिए ले जा रही थी, तभी घात लगाए गुलदार ने हमला बोल दिया। गुलदार ने पलक झपकते ही मासूम बच्चे पर झपट्टा मारा और जबड़ों में दबाकर जंगल की ओर ले गया। अचानक गुलदार के हमले से मां बेसुध होकर चिल्लाने लगी और गुलदार के पीछे दौड़ पड़ी तभी चीख-पुकार सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद ग्रामीणों ने शोर करना शुरू किया और बच्चे की खोजबीन में जुट गए.बारिश के बीच काफी खोजबीन के बाद रात को ग्रामीणों को घर से 200 मीटर की दूर खाई में बच्चे का शव मिला।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:थाना देघाट टीम ने स्कूल में लगायी जागरुकता पाठशाला छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों, यातायात नियमों, महिला एवं बाल अपराधों आदि विषयों के सम्बन्ध में दी जानकारियाँ

डीएफओ बागेश्वर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से पिंजरे के साथ टीम को मौके पर भेज दिया है। कपकोट से विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि परिवार को आर्थिक सहायता देने की कार्रवाई चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *