Bageshwar News :बागेश्वर में डेंगू का खतरा बड़ा आठ नए रोगी हुए भर्ती

ख़बर शेयर करें -

जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल में आठ मरीजों का इलाज चल रहा है। पांच मरीज अस्पताल में बने डेंगू वार्ड और तीन मरीज ट्रामा सेंटर के डेंगू वार्ड में भर्ती हैं।

💠तीन नए मरीज हुए 

पहली बार जिले में डेंगू का ऐसा प्रकोप देखने को मिल रहा है। रोजाना नए मरीज भर्ती हो रहे हैं। बृहस्पतिवार की रात को अस्पताल में 12 मरीज भर्ती थे। शुक्रवार को सात मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। तीन नए मरीज भर्ती भी हुए। हालांकि राहत की बात है कि मरीज जल्द स्वस्थ भी हो रहे हैं। अब तक किसी मरीज को गंभीर दिक्कत नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:गुरिल्ला संगठन के लोगों ने सीएम को भेजा ज्ञापन,दी चेतावनी मांगे पूरी ना होने पर सीएम आवास करेंगे कूच

💠इधर, सीएमएस डॉ. एसपी त्रिपाठी ने बताया कि डेंगू मरीजों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। वार्ड के सभी बेड में मच्छरदानी लगी है। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.