Bageshwar News :जंगल की आग से राशन के सामान से भरा कैंटर वाहन जला
बागेश्वर। जिला मुख्यालय के कठायतबाड़ा में जंगल की आग से राशन और अन्य सामान से भरा कैंटर वाहन जल गया। घटना में करीब साढ़े चार लाख से अधिक का राशन और अन्य सामान जल गया। रविवार शाम जंगल की आग ने कठायतबाड़ा में सड़क किनारे खड़े कैंटर को अपनी चपेट में ले लिया।
कैंटर में आग लगने की सूचना कैंटर स्वामी पंकज भट्ट ने पुलिस और दमकल विभाग की टीम को दी। शहर कोतवाल कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। दमकल विभाग की टीम ने कैंटर में लगी आग बुझाई लेकिन तबतक कैंटर और कैंटर में भरा सामान पूरी तरह से जल चुका था।
कैंटर स्वामी मूल रूप से जागेश्वर निवासी पंकज भट्ट ने बताया कि वह लाइन में सामान बेचने का काम करते हैं। कैंटर में आटा, तेल, दाल, मसाले आदि साठ क्विंटल सामान था। उन्होंने बताया कि वह रविवार को ही हल्द्वानी से बागेश्वर पहुंचे थे। कैंटर सड़क किनारे खड़ा कर नहाने के लिए कमरे में चले गए थे। उन्होंने क्षति का आंकलन कर मुआवजा देने की मांग की है।