सावधान ! बिना OTP के खाते से उड़ा लिए पैसे, देहरादून के स्कूल मैनेजर को स्कैमर्स ने नए तरीके से ठगा

0
ख़बर शेयर करें -

देहरादून : देहरादून के लच्छीवाला में साइबर शातिरों का नया कारनामा सामने आया है। ये कारनामा ऐसा है कि आप उसके बारे में जानकर चौंक जाएंगे। शातिरों ने बिना किसी ओटीपी नंबर के खाते से लाखों रुपये उड़ा लिये। शातिरों के इस कारनामे से पुलिस भी हैरान है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

 साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए OTP ना शेयर करने की वॉर्निंग भी दी जाती है।लेकिन, अब स्कैमर्स नए नए तरीके अपनाने लगे हैं. टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ अब साइबर स्कैम करने का तरीका भी एडवांस होता जा रहा है. ऐसी ही एक घटना में देहरादून के एक स्कूल मैनेजर को बड़ा नुकसान हुआ है।

स्कूल मैनेजर के साथ हुई यह घटना

देहरादून के लच्छीवाला में स्कूल चलाने वाले शंभू प्रसाद पंचोली के साथ 95 हजार की साइबर ठगी हुई है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइबर बदमाशों ने बिना वन टाइम पासवर्ड (OTP) मांगे ट्रांजैक्शन किया। उन्होंने उसके मोबाइल फोन पर चार लिंक भेजकर पैसे निकाल लिए 15 फरवरी को एक व्यक्ति का उनके पास फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने खुद को स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र का पिता बताया।उसने बताया कि ऑनलाइन बेटे की फीस जमा करनी है।फोन करने वाले व्यक्ति ने जिस छात्र का नाम लिया, वह उसी स्कूल में पढ़ता है और उसकी फीस भी जमा होनी थी । फोन करने वाले ने उनके मोबाइल पर चार बार लिंक भेजकर ने को कहा। इसके बाद कई बार में 94 हजार 996 रुपये की कटौती हो गई।

पीड़ित ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसे 15 फरवरी को स्कूल में एक छात्र पीयूष के पिता होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति का फोन आया। क्योंकि छात्र की फीस बाकी थी इसलिए उन्हें फ्रॉड का कोई शक नहीं हुआ।

इसके बाद आरोपी ने शंभू के व्हाट्सएप पर चार लिंक भेजे और फीस लेने के लिए उन्हें खोलने को कहा।जब शंभू ने लिंक खोले और आरोपी द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो किया तो उसके अकाउंट से चार लेनदेन में कुल 95,000 रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर हो गए।

दिनों दिन बढ़ रहे है साइबर क्राइम

इसी तरह की एक अन्य घटना में देहरादून के एक व्यक्ति से साइबर जालसाजों ने 1.50 लाख रुपये की ठगी की. पीड़ित नरेंद्र सिंह को फास्टैग रिचार्ज कराने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था जिसके बाद उन्होंने कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया।कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने शिकायतकर्ता से डिवाइस शेयरिंग ऐप डाउनलोड करने को कहा।पीड़ित के फोन का एक्सेस मिलने के बाद आरोपी ने सिंह के खाते से 1.50 लाख रुपये उड़ा लिए।

रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *