आपदा के समय है अलर्ट रहें अधिकारी तत्काल प्रभाव से हो कारवाही:–सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी सर्किट हाउस में कुमाऊं मंडल के अधिकारियों की बैठक ली, साथ ही विकास कार्यों और आपदा प्रबंधन के लिए की गई तैयारियों की भी समीक्षा की, साथ ही कानून व्यवस्था तथा अन्य मामलों को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से कुमाऊं मंडल में अब तक बरसात से हुए नुकसान की जानकारी लेते हुए 24 घण्टे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं , उन्होंने कहा कि मलबा आने से जो भी सड़कें बंद होती है
उन्हें तत्काल खोला जाए और राहत बचाव कार्य के दौरान रिस्पांस टाइम कम करने पर जोर दिया जाय , साथ ही मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए , समीक्षा बैठक में जल निगम के मुख्य अभियंता नही पहुंचे उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं, यही नही कुछ अधिकारी आंकड़े सही तरीके से नही रख पाए जिस पर सीएम ने नाराज़गी जताई हैं ।