Almora News:नंदा देवी मेले में स्कूली बच्चों ने निकाला सांस्कृतिक जुलुस,छोलिया कलाकारों की वेशभूषा में पहुंचे बच्चे

ख़बर शेयर करें -

नगर में चल रहे नंदादेवी मेले में दूसरे दिन मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों के निर्माण के लिए गाजे-बाजे के साथ कदली वृक्षों को आमंत्रण दिया गया। शुक्रवार को सप्तमी पर मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण किया जाएगा।इससे पूर्व नगर में भव्य सांस्कृतिक जुलूस निकला। दोपहर में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या भी मेले में पहुंचीं। उन्होंने कहा कि मेले को संरक्षित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

🔹स्कूली बच्चों की निकली रंगारग झांकी 

नंदादेवी मंदिर परिसर से बृहस्पतिवार शाम तीन बजे एक दल फलसीमा स्थित सेवानिवृत सूबेदार जसवंत सिंह के आवास तक गया। यहां पवित्र कदली वृक्षों की पूजा कर उन्हें आमंत्रित किया। पंडित दुर्गा दत्त जोशी और प्रमोद पाठक ने कदली वृक्षों की विधिवत पूजा कराई। इस दौरान नगर के ड्योड़ी पोखर से भव्य सांस्कृतिक यात्रा निकली, इसमें छात्राएं पारंपरिक परिधान में शामिल रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:हिम शैल शिखर जैसे अटल प्रहरी रहते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी वीरों को अल्मोड़ा पुलिस का नमन

🔹आज कदली वृक्षों को मंदिर परिसर में लाया जाएगा

यात्रा माल रोड समेत विभिन्न बाजारों से होकर नंदादेवी मंदिर परिसर में पहुंची। इस दौरान लोगों मां नंदा सुनंदा तू दैण है जाए.. समेत मां नंदा के जयकारे लगाए, इनसे पूरा क्षेत्र गूंज उठा। छोलिया कलाकारों ने भी शानदार प्रस्तुति से रंग जमाया। शुक्रवार को सप्तमी पर फलसीमा से कदली वृक्षों को मंदिर परिसर में लाया जाएगा और चंद वंशज इनकी पूजा करेंगे।दोपहर एक बजे स्थानीय कलाकार मां नंदा सुनंदा की मूर्तियां बनाएंगे। रात आठ बजे मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। वहां मनोज सनवाल, हरीश बिष्ट, अर्जुन बिष्ट, एलके पंत, अनूप साह, अमरनाथ नेगी, कुलदीप आदि रहे।

🔹सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

नंदादेवी मेले में बुधवार रात सांस्कृतिक लोक कला समिति रामनगर की टीम ने निर्देशक चंदन सिंह नेगी के निर्देशन में राधा-कृष्ण नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। कलाकारों ने कान्हा बरसाने की छोरी… आज राधा को श्याम याद आ गया.. ओ भिना कसिकै जानू द्वारहाट आदि गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।मेले के दौरान एलआर साह रोड पर होगी दोपहिया वाहनों की आवाजाही

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जिले में एक महिला ने अपने पति और ससुर पर गाली-गलौज और अश्लील हरकतों के लगाए अश्लील आरोप

🔹शिखर तिराहे से एनटीडी तक वाहनों का आवागमन जारी 

नंदादेवी मेले के दौरान लोगों की समस्याओं को देखते हुए एलआर साह रोड पर अब दोपहिया वाहनों का आवागमन सुचारू रहेगा। एसएसपी राम चंद्र राजगुरु ने बताया कि नंदा देवी मेला समापन तक नगर के एलआरसाह रोड पर शिखर तिराहे से एनटीडी तक शाम चार से रात 10 बजे तक सभी चौपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। धारानौला रोड, मॉल रोड और लोअर मॉल रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था पूर्ववत रहेगी।