बाबसाहेब अम्बेडकर की जयन्ती पर अल्मोड़ा विधायक ने माल्यार्पण कर किये श्रद्धासुमन अर्पित

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ।14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगा अभियान

आज अल्मोड़ा में अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय उत्तराखंड, देहरादून व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के आदेशानुसार अग्निशमन केन्द्र अल्मोड़ा में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाई के नेतृत्व में अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2022 तक मनाया जाएगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
इसी क्रम में आज प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा फायर स्टेशन अल्मोड़ा में उपस्थित समस्त कर्मचारियों को फायर सर्विस कार्यो के दौरान शहीद हुए जवानो की याद में दो मिनट का मौन धारण कर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई व अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकाली गई।

 

 

बाबसाहेब अम्बेडकर की जयन्ती पर अल्मोड़ा विधायक ने माल्यार्पण कर किये श्रद्धासुमन अर्पित

अल्मोड़ा-भारतरत्न डा० भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर आज अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

यह भी पढ़ें 👉  भाजयुमो नेता मनोज बचखेती ने की जिला अधिकारी बागेश्वर के हाई लेवल बैठक

 

इस अवसर पर विधायक मनोज तिवारी ने बताया कि संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ०भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के छोटे से गांव महू में हुआ था।बाबा साहब के पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई था।उन्होंने बताया कि बाबासाहब नई तकनीक के इस्तेमाल के पक्षधर थे।डॉ०अंबेडकर देश के तकनीकी विकास के लिए संकल्पित थे।उन्होंने पहले संसदीय चुनाव (1951-52) के पहले घोषणापत्र में कहा था कि खेती में मशीनों का प्रयोग होना चाहिए।भारत में अगर खेती के तरीके आदिम बने रहेंगे तो कृषि कभी भी समृद्ध नहीं हो पाएगी।

 

श्री तिवारी ने कहा कि बाबासाहेब डा० भीमराव अम्बेडकर समानता को लेकर काफी प्रतिबद्ध थे।उनका मानना था कि समानता का अधिकार धर्म और जाति से ऊपर होना चाहिए।प्रत्येक व्यक्ति को विकास के समान अवसर उपलब्ध कराना किसी भी समाज की प्रथम और अंतिम नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।अगर समाज इस दायित्व का निर्वहन नहीं कर सके तो उसे बदल देना चाहिए।कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि बाबा साहब ने भारतीय नारी को पुरुषों के मुकाबले बराबरी के अधिकार दिए।भारतीय समाज में लैंगिक असमानता को खत्म करने के लिए उन्होंने बाकायदा संविधान में लिंग के आधार पर भेदभाव करने की मनाही का इंतजाम किया।

यह भी पढ़ें 👉  भाजयुमो नेता मनोज बचखेती ने की जिला अधिकारी बागेश्वर के हाई लेवल बैठक

 

आर्टिकल 14 से 16 में महिलाओं को समाज में समान अधिकार देने का भी प्रावधान किया गया है।इस अवसर पर अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी,कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,अम्बीराम, क्षेत्र पंचायत सदस्य परितोष जोशी,महेश चन्द्र आर्या,सुरेन्द्र लाल टम्टा,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पाण्डे,दिनेश जोशी,राबिन भण्डारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *