भारत-चीन सीमा के पास सेना का वाहन बोल्डरों के नीचे दबा,चालक का नही चल सका पता

0
ख़बर शेयर करें -

धारचूला : चीन सीमा तक जाने वाले तवाघाट-गर्बाधार-लिपुलेख मार्ग पर गर्बाधार के पास विशाल चट्टान टूट कर गिर गई। मौके पर सेना का सामान लेकर जा रहा ट्रक मलबे में दब गया।

ट्रक चालक लापता 

घटना के 24 घंटे बाद भी मलबा नहीं हटाया जा सका है। व्यास घाटी में चीन सीमा से लगे उच्च हिमालय का संपर्क कटा है। उच्च हिमालय की तरफ गए वाहन फंसे हुए हैं।घटना रविवार सायं की बताई जा रही है। एक ट्रक धारचूला से सेना का सामान गुंजी पहुंचाने जा रहा था। ट्रक जब गर्बाधार के पास पहुंचा, अचानक दरकी विशाल चट्टान ट्रूटकर सीधे ट्रक पर जा गिरी।

विशाल बोल्डरों से दब गया ट्रक

ट्रक विशाल बोल्डरों से दब गया और चालक हयात सिंह उम्र 25 वर्ष पुत्र धन सिंह निवासी ग्राम रांथी धारचूला लापता हो गया। सायं का समय होने और गर्बाधार क्षेत्र में मोबाइल फोन में सिग्नल नहीं होने से सूचना देर रात्रि मिली।

सूचना मिलते ही तहसील मुख्यालय से प्रभारी कोतवाल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ व राजस्व टीम मौके को रवाना हुई। सोमवार सुबह से मौके पर मलबा हटाने का कार्य चल रहा है। घटना के 24 घंटे होने जा रहे हैं, परंतु विशाल बोल्डरों को तोड़ना चुनौती बना हुआ है।

बोल्डरों से दबे ट्रक में मात्र चालक ही सवार था

मलबे में दबे चालक का पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही रांथी गांव सहित अन्य गांवों के ग्रामीण भी खोज एवं बचाव कार्य में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि विशाल बोल्डरों से दबे ट्रक में मात्र चालक ही सवार था। रविवार सायं तक उसका पता नहीं सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *