अर्जेंटीना की बड़ी घोषणा अब डॉलर के बजाय चीनी मुद्रा युआन से करना पड़ेगा भुगतान
अर्जेंटीना से जुडी हुई एक बहुत बड़ी खबर सामने आयी है आपको बता दे की अब अगर कोई चीन से सामान खरीदता है। तो वह उस सामान की कीमत अब डॉलर में नहीं बल्कि चीनी मुद्रा युआन में ही करेगा।
मिली हुई जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है। अर्जेंटीना ने यह फैसला देश के घटते हुए डॉलर और सूखे की वजह से कृषि निर्यात में आयी भारी गिरावट को देखते हुए लिया गया है।
साथ ही एक सरकारी बयान में यह भी हाकि अप्रैल के इस महीने में अर्जेंटीना का लक्ष्य यह रहेगा की वह करीब एक अरब डॉलर के चीनी आयात का भुगतान युआन में हो यदि ऐसा होता है।
तो इस भुगतान के बाद करीब 79 करोड़ डॉलर का मासिक आयात भी चीन को युआन में किया जाएगा।