उत्तराखंड में आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, इस तिथि तक कर सकेंगे आवेदन
हल्द्वानी: प्रदेश के 91 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोई छात्र अगर आईटीआई में दाखिला चाहता है, तो ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।इस साल इन संस्थानों में 24 ट्रेड के लिए कुल 8384 सीटें उपलब्ध हैं।अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.vpputtarakhand या www.dsde.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
🔹छात्रों को 10वीं और 12 वीं पास होना जरूरी
आवेदन 19 जून से 12 जुलाई तक किए जा सकेंगे। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी होगी। काउंसिलिंग के बाद चयनित छात्र-छात्राओं को एडमिशन मिलेगा। आईटीआई संस्थानों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए।आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद निदेशालय द्वारा उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी. मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक, डिजाइनिंग आदि आईटीआई ट्रेडों में एडमिशन दिया जाएगा।
🔹छात्र ITI केन्द्र से हासिल कर सकते हैं जानकारी
आईटीआई हल्द्वानी के प्रिंसिपल आरएस मार्तोलिया ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके तहत छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. अगर किसी तरह की छात्रों को दिक्कत आ रही है, तो वह अपने नजदीकी आईटीआई केंद्र पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी।जिसके बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
आरएस मार्तोलिया ने बताया कि मेरिट लिस्ट के बाद छात्रों के ट्रेड का चयन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस वर्ष पूरे प्रदेश के 91 आईटीआई केंद्रों में 24 ट्रेड के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।जिसके तहत 8384 सीटों पर छात्रों को प्रवेश मिलेंगे।वहीं, आवेदन को लेकर छात्रों में उत्साह देखा जा रहा है।