UKPSC की एक और भर्ती परीक्षा निरस्त, अब इन तारीखों में अगस्त के बीच फिर से होगा एग्जाम
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जेई भर्ती परीक्षा के बाद अब सहायक अभियंता एई की भर्ती परीक्षा भी निरस्त कर दी है। इस मामले की एसआईटी जांच में परीक्षार्थियों के अनुचित साधन इस्तेमाल करने की पुष्टि होने पर आयोग ने मंगलवार को यह कार्रवाई की।
इन पदों पर भर्ती के लिए अब 13 से 18 अगस्त के बीच फिर से लिखित परीक्षा कराई जाएगी
आयोग ने विभिन्न विभागों में एई के 166 पदों के लिए गतवर्ष 23 से 27 अप्रैल तक लिखित परीक्षा कराई थी। रिजल्ट 18 नवंबर को जारी हुआ जिस में 531 अभ्यर्थी सफल हुए। इंटरव्यू मार्च 2023 के दूसरे हफ्ते में होने थे। इसी बीच परीक्षा नकल के आरोपों में घिर गई। आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि एई भर्ती की लिखित परीक्षा की एसआईटी की जांच में अभ्यर्थियों के अनुचित साधनों से परीक्षा देने की पुष्टि हुई। इसके बाद परीक्षा को निरस्त कर दोबारा कराने का निर्णय लिया है।
जेई और लेखपाल-पटवारी की परीक्षा भी निरस्त की जा चुकी है
यूं हुआ खुलासा पेपर लीक कांड की जांच के दौरान एसआईटी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद नकल करने वाले अभ्यर्थियों तक पहुंची। पेपर खरीदने वाले अभ्यर्थियों ने भी आरोपियों के नाम बताए। इसके बाद एसआईटी ने नकलचियों की सूची आयोग को सौंपी। एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर इस से पहले जेई और लेखपाल-पटवारी की परीक्षा भी निरस्त की जा चुकी है।
अब यह परीक्षा अगस्त माह में आयोजित की जाएगी
धांधली की भेंट चढ़ने वाली UKPSC की तीसरी परीक्षा
पटवारी-लेखपाल और जेई परीक्षा के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तीसरी लिखित परीक्षा एई भी धांधली की भेंट चढ़ गई। पटवारी-लेखपाल और जेई की लिखित परीक्षा के बाद एई परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों द्वारा एसआईटी की जांच में नकल किए जाने की पुष्टि होने पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने एई की लिखित परीक्षा को निरस्त कर दिया है। अब यह परीक्षा अगस्त माह में आयोजित की जाएगी।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने परीक्षा के कुछ प्रश्न लीक होने पर पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा को 12 जनवरी में निरस्त कर दिया था। पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा में 158210 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। इस परीक्षा में 114071 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसके साथ ही उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से बीते 11 मार्च को जेई की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। जेई की परीक्षा में 3853 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। जेई की भर्ती परीक्षा के लिए नवीन विज्ञापन अप्रैल माह के द्वितीय सप्ताह में जारी किया जाएगा। जबकि 166 पदों पर निकाली गई एई की लिखित परीक्षा में 531 को सफल घोषित किया गया था। जेई, एई की परीक्षा में 4384 को सफल घोषित किया था।