यहाँपशुबलि को रोककर 6 बकरियों को किया वापस
अल्मोड़ा: प्रसिद्ध चितई गोलू मन्दिर लोगों का आस्था का एक बड़ा केंद्र है जहां पर मन्नत पूरी होने के उपरांत भक्तों द्वारा घंटी, भंडारे,के साथ बकरियों की बलि भी दी जाती है जो पौराणिक समय से चली आयी है हाईकोर्ट के आदेश के बाद गायत्री परिवार द्वारा कुरीति उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा आज चैत्र की तीसरी नवरात्रि को गायत्री परिवार द्वारा जनपद के अनेक स्थानों से आये 6 बकरियों को वापस भेजा गया गायत्री परिवार ने भक्तों से अनुरोध करते हुए बकरे के विकल्प के रूप में नारियल चढ़ाने की अपील की गई