अल्मोड़ा की मां नंदा देवी महिला समिति ने ठाना है हरेभरे होंगे पार्क
हरेले का पर्व हरयाली का प्रतीक माना जाता जिसमे फलदार वृक्षों के साथ चौड़ी पत्ती और सदाबहार पेडों का रोपड़ किया जाता है अल्मोड़ा में विशेष कर यहाँ के संस्थाओँ द्वारा लगातार वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है
ऐसी ही एक संस्था जॉब मां नंदा देवी महिला समिति के नाम से प्रचलित हैं जो महिलाओं को जागरूक करने के साथ अनेक सामाजिक व सास्कृतिक कार्यक्रमो को आयोजित कर यहाँ के लोक परम्पराओं को विकसित कर रही है आज मां नंदा देवी महिला समिति द्वारा पांडे खोला के शहीद पार्क व पांडे खोला के आसपास वृक्षारोपण किया गया
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि आज से इसकी शुरुवात की गई है जो लगातार जारी रहेगा संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मीना भैसोडा संस्था की सचिव श्रीमती गीता मेहरा विमला बोरा, गीता पांडे, भगवती बिष्ट, गीता आर्या, माया वर्मा, मोहनी शर्मा आदि महिलाएं उपस्थित थी इसके साथ ही जन शिक्षण संस्थान के द्वारा भी वृक्षारोपण के लिए सहयोग किया गया।