Almora Weather Update : बेमौसम बारिश ने बदला मौसम का मिज़ाज़, मार्च के महीने में दिसंबर जैसी ठण्ड का हुआ अहसास

अल्मोड़ा जिला में मुख्यालय समेत आसपास की कई जगहों पर जोरदार बारिश के चलते मौसम का मिजाज फिर एक बार और पूरी तरह बदल गया है। जिसकी वजह से मार्च महीने के आखिर दिन में लोगों को दिसंबर जैसी ठण्ड का सामना करना पड़ा।
दरअसल, गुरुवार के दिन से ही मौसम बदलना शुरू हो गया। शाम के वॉट से ही आसमान में बादलों ने जमा होना शुरू कर दिया। जिसके चलते रात के वक़्त अल्मोड़ा जिले के आस पास के इलाको में जमकर बारिश हुई।
अगले दिन शुक्रवार को दिन की शुरुआत भी आसमान में घने बादलों और रिमझिम बारिश के बीच हुई। जिसके बाद पुरे ज़िले में दिन भर मौसम का मिजाज काफी ठंडा रहा। इस बेमौसम हुई बारिश से अल्मोड़ा जिले के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है।
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।