अल्मोड़ा=भैसियाछाना के थिकालना ग्राम सभा में अखंड रामचरितमानस पाठ की शुरुवात
भैसियाछाना बिकास के थिकालना ग्राम सभा में अखंड रामचरितमानस पाठ आज सात बजे कलश यात्रा के शुरू हो गया है थिकालना गाँव से मां भगवती मंदिर तक अपनी पारम्परिक कुमाउँनी वेशभूषा में भव्य कलश यात्रा निकाली गई
कुमाउनी ताबे के गागर और पारम्परिक पिछौडे पहने महिलाओं के साथ ढोल नगाड़े के साथ इसकी विधिवत शुरुवात की गई नौ बजे गणेश पूजा की गई ग्यारह बजे माँ भगवती मंदिर में अखंड रामचरितमानस के पाठ का शुभारंभ किया गया।
समाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह नेगी ने बताया थिकालना ग्राम सभा के ग्रामीणों के द्धारा रामचरितमानस पाठ के साथ साथ स्वास्थ्य बिभाग की टीम के द्धारा इस रामचरितमानस पाठ में ग्रामीणों व दूरदराज से आयी हुईं महिलाओं व लोगों को निशुल्क दवा वितरण के साथ बिमारियों की जांच भी की गयी।
उन्होंने बताया कि स्वर्गीय श्री गुलाब सिंह की स्मृति में ग्रामीण विकास समिति के द्बारा ये अखंड रामचरितमानस पाठ का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसका 1जून को 11बजे बिधिवत तरीके से इस अखंड रामचरितमानस पाठ का समापन किया जाएगा जिसके बाद 1बजे भंडारे का आयोजन किया जायेगा।