Almora Sports News:फाइनल मुकाबले में हॉकी स्टार ने टीम अल्मोड़ा हॉकी वॉरियर को हराकर अपने नाम की ट्रॉफी

खेल दिवस पर जिला खेल विभाग की ओर से आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंग्याल ने फाइनल मैच का उद्घाटन किया। हॉकी स्टार और अल्मोड़ा हॉकी वॉरियर के बीच हुए फाइनल मुकाबले में हॉकी स्टार की टीम ने अल्मोड़ा हॉकी वॉरियर की टीम को 5-4 से पराजित किया।
🔹यह लोग रहे शामिल
हॉकी स्टार की ओर से पवन कनवाल ने दो, गौरव सिंह, पंकज और मान सिंह दानू ने एक-एक गोल किया। हाॅकी वॉरियर की ओर से हिमांशु कनवाल ने चार गोल किए। कुंदन कनवाल, दीपक वर्मा निर्णायक रहे। वहीं तकनीकी बैंच में रजत वर्मा, मेद्या अल्मियां, नंदा भाकुनी शामिल रहे। इस मौके पर आशीष वर्मा, ललित वर्मा, भूपाल सिंह चिलवाल, पंकज टम्टा आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें