Almora : पुलिस चेकिंग के चलते सात लाख से भी ज़्याद कीमत की स्मैक बरामद

एसएसपी अल्मोड़ा ने जनपद के समस्त थाना,चौकी प्रभारियों एवं एसओजी, एएनटीएफ टीम को नशा मुक्त अभियान के चलते युवाओं और स्कूली बच्चो को नशे का शिकार होने से बचाने के लिए जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वाले नशे के सौदागरों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए सख्त निर्देश जारी किये गये है।
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद और सीओ आँपरेशन ओशीन जोशी के ने कल दिनांक-27 मार्च की रात को जनपद एसओजी,एएनटीएफ और सोमेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम ने गोलू गैराड मन्दिर के पास में ताकुला रोड पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त फिरोज खान के कब्जे से 74.04 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना सोमेश्वर में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।