Almora : जनपद दौरे के लिए आज अल्मोड़ा पहुंचेंगे सचिव डॉ. एस.एस. संधु

Almora। प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने सुचना देते है बताया कि प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. एस0एस0 संधु आज अल्मोड़ा जनपदक का भ्रमण करने के लिए आ रहे है। मुख्य आज यानि दिनांक 29 मार्च को 09 बज कर 45 मिनट पर रामनगर से अपनी यात्रा शुरू करेंगे।
फिर वह गरूड़ाबॉज हैलीपैड होते हुए। जागेश्वर धाम पहुंचगे जहा वो मास्टर प्लान के कामो पर बात चीत करेंगे। उसके बाद जागेश्वर धाम से निकल कर वह 12:15 बजे तक डीनापानी पहुंचकर हिमाद्री हैण्डलूम का निरीक्षण करेंगे। फिर 1:30 बजे तक वन विश्राम गृह बिनसर पहुंचेंगे।
फिर 3:15 बजे वन विश्राम गृह बिनसर से प्रस्थान कर 04:15 बजे कसार देवी पहुंचकर कसार देवी मन्दिर में श्रद्वालुओं हेतु की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। 04:45 बजे कसारदेवी से प्रस्थान कर 05:00 बजे सर्किट हाउस अल्मोड़ा पहुंचकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद स्तरीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। 05:30 बजे सर्किट हाउस अल्मोड़ा से रामनगर के लिए प्रस्थान करेंगे।