अल्मोड़ा: पुलिस का ऑपरेशन RRR,दो पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आयी है,जिलें में लगातार पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। वहीं थाना दन्या पुलिस द्वारा दिनांक- 4 मई को चेकिंग के दौरान जगदीश राम पुत्र स्वर्गीय केशव राम निवासी फुलयी जागेश्वर अल्मोड़ा के कब्जे से 2 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की गई।
किया गिरफ्तार
जिसके बाद अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना दन्या में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम रहीं शामिल
1- उपनिरीक्षक मीना आर्या
2- होमगार्ड 1471 राजपाल बोरा।