अल्मोड़ा पुलिस ने 25 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर को कियागिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

*SSP ALMORA की पुलिस टीम बरपा रही है नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर तस्करों को करा रहे हैं जेल का सफर धौलछीना पुलिस ने कार में 25 पेटी अवैध शराब की तस्करी कर रहे 01 तस्कर को किया गिरफ्तार*

*श्री प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा *ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025* के क्रम में जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु एस0ओ0जी0/एएनटीएफ टीम व  समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/ बिक्री व भण्डारण पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।

*सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के नेतृत्व में दिनांक- 11.02.2023* को *थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार* द्वारा पुलिस बल के साथ बखरियाल के पास चैकिंग के दौरान वैगनआर कार को रोककर चेक किया गया, *चालक जीवन सिंह उम्र 44 वर्ष पुत्र स्वर्गीय ईश्वरी सिंह निवासी बागेश्वर*  के कब्जे से 25 पेटी अवैध देशी शराब बरामद होने पर अभियुक्त उपरोक्त को *गिरफ्तार* कर थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा में डीडीए समाप्ति को लेकर मांग तेज, गांधी पार्क में दिया धरना

मामले के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष  सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी अवैध शराब लोगों को बेचकर अधिक लाभ अर्जित करना चाहता था।गिरफ्तार व्यक्ति का नाम/पता*-
जीवन सिंह पुत्र स्वर्गीय ईश्वरी सिंह निवासी  बागेश्वर *बरामदगी 25 पेटी अवैध देशी शराब कीमत*1,25,000/- (एक लाख पच्चीस हजार रुपये)*पुलिस टीम*1- थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार2- हेड का0 सुरेन्द्र नेगी 3- हेड का0 कुंदन लाल

यह भी पढ़ें 👉  जन गीतों के साथ 48 घंटे का उपवास शुरू विधानसभा अध्यक्ष में साहस है तो अवैध नियुक्ति करने वालों पर करें एफआईआर-पांडे

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments