अल्मोड़ा: पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्र के लोग, टैंकर से बुझ रही थोड़ी बहुत प्यास
अल्मोड़ा के नगरों से लेकर मैदानों तक पानी का संकट बना हुआ है। जो लोगों की दिक्कतें बढ़ा रहा है।
🔹पेयजल संकट
वहीं गांवों में यह समस्या आए दिन बढ़ती जा रही है। जिसमें सोमवार को भी जल संस्थान ने जल संकट ग्रस्त इलाकों में 51 हजार लीटर पानी बांटा। विभाग द्वारा लमगड़ा में 16 हजार लीटर, शीतलाखेत चार हजार, डीनापानी 15 हजार लीटर पानी बांटा। इसके अलावा गैंगहट, गुरुड़ाबाज, आरतोला, मनाऊं, चितई, सुरा में दो-दो हजार जबकि घनेली में चार हजार लीटर पानी बांटा गया। वहीं जिले के हवालबाग, भैसियाछाना, धौलादेवी, लमगड़ा, ताकुला समेत विभिन्न ब्लॉकों के कई गांवों में लोग पानी के लिए परेशान है। हालांकि जल संस्थान हर रोज टैंकर से पानी बांटा रहा है। लेकिन टैंकर का पानी पर्याप्त नहीं होने से लोगों की परेशानी कम नहीं हो पा रहीं है।