Almora :लगातार बदल रहे मौसम से अस्पतालों में बढ रही मरीजों की संख्या,500 से अधिक मरीज पहुंचे अस्पताल
अल्मोड़ा। लगातार बदल रहे मौसम से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को 500 से अधिक मरीज पहुंचे। मंगलवार को जिला अस्पताल में पंजीकरण काउंटर से लेकर ओपीडी और इमरजेंसी में मरीजों की कतार लगी रही।
सुबह अस्पताल खुलने से पहले ही तीमारदार अपने मरीजों को लेकर ओपीडी में पहुंच गए। तापमान में बढ़ोतरी के कारण सिरदर्द, बैचेनी, बुखार, शरीर में दर्द की परेशानी से जूझते मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं।
अस्पताल में रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। गर्मी में सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है। सावधानी बरतें। दूषित पानी का सेवन न करें। बीमार होने पर नजदीकी अस्पताल में आकर इलाज कराएं।- डॉ. एचसी गड़कोटी, सीएमएस जिला अस्पताल अल्मोड़ा।