Almora :लगातार बदल रहे मौसम से अस्पतालों में बढ रही मरीजों की संख्या,500 से अधिक मरीज पहुंचे अस्पताल

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। लगातार बदल रहे मौसम से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को 500 से अधिक मरीज पहुंचे। मंगलवार को जिला अस्पताल में पंजीकरण काउंटर से लेकर ओपीडी और इमरजेंसी में मरीजों की कतार लगी रही।

सुबह अस्पताल खुलने से पहले ही तीमारदार अपने मरीजों को लेकर ओपीडी में पहुंच गए। तापमान में बढ़ोतरी के कारण सिरदर्द, बैचेनी, बुखार, शरीर में दर्द की परेशानी से जूझते मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :कुमाऊं में भी जल्द पैकेट में बिकेगा पहाड़ी बकरों का मीट,मीट को लोग बकरा एप से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे

अस्पताल में रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। गर्मी में सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है। सावधानी बरतें। दूषित पानी का सेवन न करें। बीमार होने पर नजदीकी अस्पताल में आकर इलाज कराएं।- डॉ. एचसी गड़कोटी, सीएमएस जिला अस्पताल अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *