Almora News:सर्किट हाउस में केंद्रीय राज्य मंत्री और मेयर ने सुनी PM की ‘मन की बात’, युवाओं के नवाचारों की सराहना
मन की बात के 129 में संस्करण में आज भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा व मेयर अजय वर्मा के साथ सर्किट हाउस में मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। मन की बात कार्यक्रम माध्यम से देश के प्रधानमंत्री युवाओं द्वारा किये गए नवाचारों तथा आम नागरिकों व संस्थाओं द्वारा समाज में चलाए जा रहे सेवा व सामाजिक कार्यों को देश की जनता के सामने रखा जाता है जो की काफी प्रेरणादायक वह समाज को दिशा दिखाने वाले होते हैं इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा नगर महापौर अजय वर्मा पार्षद अमित साह कैलाश गुरुरानी अभिषेक जोशी कृष्ण बहादुर सिंह मनोज पाठक करन टम्टा पूरन रावत अयान प्रियांशु अंश भावेश करन आदि लोग रहे.
