Almora News:राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जागेश्वर में तीन साल प्रधानाध्यापक का पद रिक्त
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जागेश्वर में तीन साल से भी अधिक समय से प्रधानाध्यापक का पद रिक्त है। विद्यालय के एक शिक्षक को प्रधानाध्यापक का प्रभार दिया गया है। राजकीय जूनियर हाईस्कूल जागेश्वर का 2012 में हाईस्कूल में उच्चीकरण हुआ।
वर्ष 2020 से विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद रिक्त चल रहा है। विभाग ने विद्यालय के ही एक वरिष्ठ शिक्षक को प्रधानाध्यापक का प्रभार दिया है। प्रधानाध्यापक के पास कार्यालय संबंधी काम की अधिकता रहती है, जिस कारण वह कई बार कक्षाओं में समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विद्यालय की चहारदीवारी भी नहीं बनी है। छुट्टी के बाद लावारिस पशु विद्यालय परिसर में घुस जाते हैं और विद्यालय की परिसंपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
🌸प्रयोगशाला सहायक का पद है रिक्त
अल्मोड़ा। विद्यालय में कार्मिकों की भी कमी बनी हुई है। काफी लंबे समय से प्रयोगशाला सहायक और कार्यालय सहायक का पद रिक्त है। प्रयोगशाला सहायक न होने से प्रयोगात्मक कार्य आदि करने में विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अभिभावकों की मांग के बावजूद रिक्त पदों पर तैनाती नहीं की जा रही है। इधर, प्रभारी सीईओ अत्रेश सयाना ने बताया कि रिक्त पदों की सूचना निदेशालय को भेजी गई है।