Almora News:पुलिस के जवान ने सड़क पर मिले पर्स को स्वामी का पता लगाकर किया सुपुर्द,पर्स स्वामी के चेहरे पर लौटी मुस्कान

0
ख़बर शेयर करें -

थाना धौलछीना में तैनात हेड कांस्टेबल श्री प्रेम कुमार* को ड्यूटी के दौरान सेराघाट में सड़क पर एक पर्स गिरा हुआ मिला, जिसमें पर्स स्वामी के आवश्यक कागजात ATM, आधार,पैन कार्ड व नगदी आदि थी। 

कागजात से प्राप्त पते के अनुसार जानकारी प्राप्त कर पर्स स्वामी  चन्दन सिंह पुत्र मोहन सिंह नि० घोडासील बेरीनाग जनपद पिथौरागढ़ का से सम्पर्क कर ATM, आधार,पैन कार्ड व नगदी सहित पर्स को सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शनिवार 18 अक्टूबर 2025

पर्स स्वामी ने बताया कि पर्स खोने से वह काफी परेशान थे, पर्स वापस मिलने पर वह काफी खुश हुए,उनके द्वारा हेड कांस्टेबल का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *